बोल बम के उद्घोष से रातभर गूंजता रहा जनपद
डीडीयू नगर में सड़क के किनारे जगह जगह शिविर लगाकर कांवड़ियों को चाय, शरबत, हलवा, पूड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। शिविरों में लगे साउंड बॉक्सों पर बोल बम के गीत गूंजते रहे जिस पर कांवड़िये खूब थिरके।
चंदौली

10:19 AM, August 4, 2025
डीडीयू नगर। देवाधिदेव महादेव के जलाभिषेक के लिए सावन माह के चौथे सोमवार को जनपद के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।सुबह से ही मंदिरों में हर हर महादेव के गूंज होती रही है।जिले के प्रमुख शिवालयों लोगों ने दर्शन पूजन किया। वहीं
बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवड़िए रवाना हुए। इस दौरान पूरी रात सड़कों पर बोल बम के जयकारे की गूंज होती रही। पूरी रात पचास हजार से अधिक कांवड़िए वाराणसी गए। वहीं डीडीयू नगर में सड़क के किनारे जगह जगह शिविर लगाकर कांवड़ियों को चाय, शरबत, हलवा, पूड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। शिविरों में लगे साउंड बॉक्सों पर बोल बम के गीत गूंजते रहे जिस पर कांवड़िये खूब थिरके।
Advertisement
सावन माह में भगवान शिव के जलाभिषेक का अत्यधिक महत्व है। सोमवार को भोलेनाथ को जल चढ़ाने की चाहत हर भक्त में होती है। इसी कारण द्वाद्वश ज्योर्तिलिंगों में एक बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए रविवार को नगर सहित पूरे चंदौली जनपद से बड़े पैमाने पर कांवड़िए वाराणसी जाते हैं। कांवडि़यों की सुविधा के लिए सड़कों पर स्टोन डस्ट आदि भर दिए गए। वहीं सड़क की दक्षिण पटरी की अच्छे ढंग से सफाई की गई। कांवड़ियों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन किया गया था। वहीं सड़क पर मैट बिछाई गई थी। ऐसे में कांवड़ियों का उत्साह और बढ़ गया।कई दिनों से मौसम ने रंगत बदली है और रुक रूक कर बारिश होती रही। रविवार को भी दिन भर कभी तेज और कभी हल्की बारिश हुई।जिससे शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बना। नगर क्षेत्र के चतुर्भुजपुर, काली महाल, शहकुटी, कूढकला, अलीनगर सहित विभिन्न मुहल्लों के साथ ही चंदौली, सैयदराजा, बबुरी सहित अन्य स्थानों से महिला, युवा, बच्चे कांवड़ लेकर वाराणसी रवाना हुए। शाम सात बजे से कांवड़ियों के जाने का सिलसिला शुरू हुआ।जो पूरी रात कांवड़ियों का रेला सड़कों पर लगा रहा। इस दौरान जगह जगह शिविर लगाकर कांवड़ियों को शरबत, पानी, चाय, हलवा आदि वितरित किया गया। नगर के सुभाष पार्क के समीप नगर पालिका की ओर से शिविर लगाया गया। इसी तरह अलीनगर, मानसरोवर तालाब, जीटी रोड पर गल्ला मंडी, सुभाष पार्क, नई सट्टी, नई बस्ती सहित विभिन्न स्थानों पर स्वयंसेवी संगठनों की ओर शिविर लगाया गया। यहां कांवड़ियों को शर्बत, चाय, हलवा चना आदि वितरित किया गया।