गरीबों-वंचितों की बुलंद आवाज बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का 51वां शहादत दिवस मनाया गया
अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने समाज में व्याप्त शोषण और असमानता के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। उनका मानना था कि “धन, धरती और राज्य व्यवस्था में 90 प्रतिशत हिस्सा शोषित वर्ग का है।” आज भी देश की 85 प्रतिशत आबादी अपने अधिकारों से वंचित है और कुछ सामंती तत्व उनके हक का हनन कर रहे हैं।
सोनभद्र

2:56 PM, September 6, 2025
मकसूद अहमद, ब्यूरो सोनभद्र
सोनभद्र, 6 सितंबर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सचिवालय में शनिवार को गरीबों और वंचितों की बुलंद आवाज रहे बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का 51वां शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष एड. पवन कुमार सिंह ने किया।
अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने समाज में व्याप्त शोषण और असमानता के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। उनका मानना था कि “धन, धरती और राज्य व्यवस्था में 90 प्रतिशत हिस्सा शोषित वर्ग का है।” आज भी देश की 85 प्रतिशत आबादी अपने अधिकारों से वंचित है और कुछ सामंती तत्व उनके हक का हनन कर रहे हैं।
Advertisement
वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार यादव ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद का जीवन संघर्ष गरीबों और दलितों के अधिकारों की लड़ाई के लिए समर्पित रहा। उन्होंने बचपन से ही सामाजिक असमानता को महसूस किया और शोषित समाज की आवाज बनने का संकल्प लिया। उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम के अंत में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के महामंत्री अधिवक्ता प्रदीप कुमार मौर्य का जन्मदिन पूर्व संध्या पर उपस्थित लोगों ने मिठाई खिलाकर धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर पवन कुमार सिंह, राजेश कुमार मौर्य, विंदू राव, विमल प्रसाद सिंह, अविनाश यादव, फूल सिंह, शांति वर्मा, प्रेमप्रताप विश्वकर्मा, शाहनवाज आलम खान, टीटू गुप्ता, राकेश कुमार, रामगुल्ली यादव, रविन्द्र पटेल, पूजा सिंह पटेल, राजकुमार सिंह, मार्तंड प्रसाद पटेल, शाहिद कुरैशी, कृष्णनानंद सिंह, शैलेंद्र कुमार, विनिता, रौसन खां सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।