गंगा में डूबा किशोर, ढूंढने में जुटी पुलिस
वाराणसी के पियरी निवासी इस्माइल का पुत्र अक्सा (14 वर्ष) कुंडा आया था। दोस्तों के साथ वह कुंडा गांव गया था। उसी दौरान गंगा में डूब गया। दोस्तों ने घटना की जानकारी परिवारवालों को नहीं दी। बाद में घटना की जानकारी होने पर परिजन कोतवाली पहुंचे
चंदौली

7:38 PM, September 8, 2025
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के कुंडा के समीप एक किशोर गंगा में डूब गया। साथ गए दोस्तों ने घरवालों को घटना की जानकारी नहीं दी। सोमवार को सूचना के बाद परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस डूबे किशोर की ढूंढने में जुटी है। एसडीआरएफ को बुलाया गया है।
वाराणसी के पियरी निवासी इस्माइल का पुत्र अक्सा (14 वर्ष) कुंडा आया था। दोस्तों के साथ वह कुंडा गांव गया था। उसी दौरान गंगा में डूब गया। दोस्तों ने घटना की जानकारी परिवारवालों को नहीं दी। बाद में घटना की जानकारी होने पर परिजन कोतवाली पहुंचे।
Advertisement
कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि एसडीआऱएफ को बुलाया गया है। स्थानीय मल्लाहों और गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे किशोर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।