दर्शन कर लौट रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत, पति बाल बाल बचे
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ के रहने वाली शिक्षिका 43 वर्षीय ममता पाण्डेय की रविवार को बिहार के चांद डाक बंगला के पास बाइक के आमने सामने टक्कर में मौत हो गयी । पति 45 वर्षीय राकेश पाण्डेय बाल बाल बच गये । मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया । उनका अंतिम संस्कार बलुआ घाट पर हुआ ।
बिहार

मृतका ममता पाण्डेय (फाइल फोटो)
8:24 AM, Sep 29, 2025
सुधींद्र पांडेय
जनपद न्यूज़ टाइम्सबिहार के मुंडेशरी धाम से रामगढ़ घर लौटते वक्त हुई घटना।
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ के रहने वाली शिक्षिका 43 वर्षीय ममता पाण्डेय की रविवार को बिहार के चांद डाक बंगला के पास बाइक के आमने सामने टक्कर में मौत हो गयी । पति 45 वर्षीय राकेश पाण्डेय बाल बाल बच गये । मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया । उनका अंतिम संस्कार बलुआ घाट पर हुआ ।
रामगढ़ निवासी सदानन्द पाण्डेय अवकाश प्राप्त अध्यापक है । इनकी बहू ममता पाण्डेय बिहार के इटही,जिला कैमूर में उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी । इनके पति भी प्राइवेट स्कूल मे अध्यापक है I रविवार को छुट्टी रहने पर घर आई थी । रविवार को ममता देवी अपने पति राकेश पाण्डेय के साथ बाइक से बिहार के मुंडेश्वरी धाम से दर्शन पूजन कर घर वापस आ रही थी । चांद डाक बंगला रोड पुल के पास आमने सामने बाइक की टक्कर में शिक्षिका की तत्काल मौत हो गयी । पति हेलमेट लगाने के कारण बाल बाल बच गये । पुलिस द्वारा पीएम की प्रक्रिया कर शव परिजनों को सौप दिया गया । शव रामगढ़ लाकर उनका अंतिम संस्कार बलुआ घाट पर किया गया । शिक्षिका की मौत से ससुर सदानन्द पाण्डेय,पति राकेश पाण्डेय,बड़ा पुत्र सत्यम,छोटा पुत्र सुंदरम का रोकर बुरा हाल रहा ।
Advertisement
गांव में शोक सम्बेदना में नही हुआ रामलीला
शिक्षिका की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है । काफी मृदुल स्वभाव की शिक्षिका की मौत से गांव में शोक की लहर है । रामगढ़ में चल रहे 152 वर्षीय सुप्रसिद्ध रामलीला रविवार की रात को शोक में मंचन नही हुआ ।
