सैयदराजा पुलिस ने हत्या कांड का किया खुलासा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार, आला-ए-कत्ल बरामद
सैयदराजा थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए पंजीकृत मुकदमे में वांछित कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद कर ली गई है।

4:46 PM, Nov 26, 2025
दिवाकर पाण्डेय "राहुल"
जनपद न्यूज़ टाइम्ससैयदराजा पुलिस ने हत्या कांड का किया खुलासा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार, आला-ए-कत्ल बरामद
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए पंजीकृत मुकदमे में वांछित कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद कर ली गई है।
क्या है पूरा मामला
दिनांक 23 नवंबर 2025 को बाइक साइड करने को लेकर हुए विवाद में अभियुक्त के भाई के साथ गाली-गलौज व मारपीट हुई थी। इसी बात का बदला लेने के उद्देश्य से अभियुक्तों ने मृतक को लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर (IPS) व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर थाना सैयदराजा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 354/2025 (धारा 103(1)/191(2)/191(3)/115(2)/352/61(2) बीएनएस के तहत वांछित अभियुक्त दिलीप पुत्र राम दुलार (उम्र 22 वर्ष) को काजीपुर शराब ठेका के पास से गिरफ्तार किया गया।
उसकी निशानदेही तथा सीसीटीवी/वीडियो फुटेज के आधार पर:
अमित कुमार उर्फ लकड़ू (19 वर्ष)
मनीष कुमार (19 वर्ष)
निवासी – ग्राम मकरानपुर, थाना सैयदराजा
को भी गिरफ्तार किया गया।
