सैयदराजा पुलिस की कार्रवाई: गोवंश तस्करी करते हुए युवक गिरफ्तार, 2 गायें बरामद
गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह आस-पास के गांवों से गाय खरीदकर उन्हें इकट्ठा करता है और फिर पैदल हांककर बिहार ले जाकर वध हेतु बेच देता है। इसी काम से वह पैसा कमाता है।
चंदौली

11:38 AM, August 25, 2025
बिहार ले जाकर वध के लिए ले जा रहा था गोवंश, चंदौली पुलिस ने मौके पर पकड़ा
मुख्य बातें
सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान की कार्रवाई
बिहार ले जाए जा रहे 2 गोवंश को किया गया बरामद
21 वर्षीय युवक गिरफ्तार, मोबाइल भी जब्त
आरोपी पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज
विस्तार
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार (24 अगस्त 2025) की शाम गोवंश तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दो गायों को पैदल हांकते हुए कर्मनाशा नदी पार कर बिहार ले जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम परसिया के पास से 2 गोवंश बरामद किए और आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह आस-पास के गांवों से गाय खरीदकर उन्हें इकट्ठा करता है और फिर पैदल हांककर बिहार ले जाकर वध हेतु बेच देता है। इसी काम से वह पैसा कमाता है।
Advertisement
गिरफ्तार आरोपी
छोटू चौहान (21 वर्ष) पुत्र मान सिंह, निवासी भोजूबीर सिकरौल थाना कैण्ट वाराणसी, वर्तमान पता—ग्राम बड़ी डिलिया, थाना सैयदराजा, चंदौली।
बरामदगी
2 राशि गोवंश (गाय)
1 एंड्रॉइड मोबाइल
मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 246/25, धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पांडेय, उपनिरीक्षक अवधेश नारायण, हेड कांस्टेबल नसीरुद्दीन हुमायूं और हेड कांस्टेबल विष्णुदत्त प्रजापति शामिल रहे।