त्योहारों के मद्देनज़र पटाखा दुकानों का औचक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की हुई जांच
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। निरीक्षण दल में उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अनुपम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुमार रमाशंकर तिवारी शामिल रहे। अधिकारियों ने मुगलसराय और चंदौली क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर लाइसेंस, सुरक्ष
चंदौली

6:05 PM, Oct 11, 2025
चंदौली। आगामी दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दृष्टिगत जनपद चंदौली में पुलिस प्रशासन ने पटाखा दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। निरीक्षण दल में उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अनुपम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुमार रमाशंकर तिवारी शामिल रहे। अधिकारियों ने मुगलसराय और चंदौली क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर लाइसेंस, सुरक्षा उपकरण और अग्निशमन व्यवस्था की जांच की।
दुकानदारों को नियमानुसार आतिशबाजी बेचने और सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि—
1️⃣ दुकानों के बीच न्यूनतम दूरी 3 मीटर तथा आमने-सामने की दूरी 30 मीटर रखी जाए।
Advertisement
2️⃣ प्रत्येक दुकान पर 200 लीटर पानी से भरा ड्रम, दो फायर बकेट, फायर एक्सटिंग्विशर और सीलिंग हुक अनिवार्य रूप से मौजूद रहें।
3️⃣ दुकानें टीन शेड के अंदर हों, हैलोजन लाइट का प्रयोग न करें और प्लास्टिक रस्सी की जगह नारियल की रस्सी का उपयोग करें।
4️⃣ बच्चों से पटाखे न बिकवाए जाएं और दुकानें आबादी से दूर खुले स्थानों पर लगाई जाएं।
अधिकारियों ने चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस या रिहायशी क्षेत्र में पटाखे बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
