बादलों की चादर में सोए रहे सूर्य,बारिश से मौसम का मिजाज बदला
बादलों के चादर दिन भर सूर्य सोए रहे ।पूरे दिन हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया।पर्यटन स्थलों पर लोगों ने प्राकृतिक छटाओं का लुत्फ उठाने के साथ स्वादिष्ट और लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा।बारिश से फिसलन होने के साथ कहीं कहीं जलजमाव भी हो गया।
चंदौली

7:32 PM, July 16, 2025
सक्रिय हुआ मानसून, दिनभर कई राउंड हल्की बारिश
चंदौली। धान के कटोरे के रूप में विख्यात चंदौली जनपद के लिए बुधवार को धान के फसल की दृष्टि से बारिश का लाभकारी होगा।बादलों के चादर दिन भर सूर्य सोए रहे ।पूरे दिन हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया।पर्यटन स्थलों पर लोगों ने प्राकृतिक छटाओं का लुत्फ उठाने के साथ स्वादिष्ट और लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा।बारिश से फिसलन होने के साथ कहीं कहीं जलजमाव भी हो गया।
बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और इलाकों में बारिश हुई। बारिश के बाद उमस से राहत मिली और तापमान में गिरावट आई। किसानों को धान की खेती करने की नई उम्मीद जगी है।
दिनभर कई राउंड हल्की बारिश
सुबह से आसमान में बादल छाए थे।बारिश के बाद उमस से मिल गई राहत, तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई । जिले में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इसका प्रभाव बुध की रात से ही देखने को मिला। मानसून का असर बुधवार को दिनभर दिखा। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही और पुरवा हवा भी चलती रही। इससे उमसभरी गर्मी झेल रहे जिलेवासियों को राहत मिली तो किसानों के मुरझाए चेहरे भी खिल गये। यह सिलिसिला सुबह से देर शाम तक चलता रहा। मानसूनी घटा छाई तो
Advertisement
सूर्य बादल की ओट में छिप गया।
।
मौसम विभाग के अनुसार आगे भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होगी। को जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। किसानों की मानें तो मानसून की मेहबानी बरसी तो फसलों में नई जान आएगी। दो बरसे बादल ने किसानों के सूखे होठों पर मुस्कान ला दी है। बुधवार को रुक-रुक कर हुई रिमझिम बारिश ने किसानों की फिर से धान की खेतीं करने का आस जगा दिया है। बारिश होते ही कुछ किसानों ने लेट भराइटी के धान का बीज गिरना शुरू कर दिया । वहीं कुछ किसान धान रोपने के लिए अपने खेतों को तैयार करने लगे हैं। अब उम्मीद जगी है कि किसानों को धान की रोपनी करने में परेशानी नहीं होगी। वही काफी दिनों बाद हुई वर्षा ने एकाएक मौसम को ही परिवर्तन कर दिया है।सीमावर्ती क्षेत्र में बुधवार की अहले सुबह को रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद मौसम बदलते ही किसान अपने-अपने किसानी में जुट गए है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। सुबह से यह स्थिति बनी रही और देर शाम तक जारी रहा। कभी घने काले बादल छाने से लोगों को लगता था कि अब झमाझम बारिश होगी। लेकिन रिमझिम और बूंदाबांदी तक ही सीमित रहा। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बुधवार को लगातार छा रहे काले घने बादल और पुरुवा हवा ने किसानों को एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद जगा दी हैं।सब किसान अपने -अपने खेतों को तैयार करने में जुट गया हैं। ताकि अच्छी धान की उपज हो सकें।
बारिश में भींग कर लिया आनंद
दिन भर हो रही बारिश से लोगों ने भींग कर खूब आनंद लिया।युवाओं ने बाइक से शहर का भ्रमण कर बारिश का लुत्फ उठाया।वहीं चाट पकौड़ी,चाय की दुकान पर लोगों की भीड़ रही।लोग इसका आनंद उठाते रहे।