धानापुर विद्युत उपकेंद्र पर 5 एमबीए ट्रांसफार्मर का सफल परीक्षण, मंगलवार से शुरू होगी आपूर्ति
उपखंड अधिकारी सुधीर कुमार और अवर अभियंता घनश्याम प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि, “इस ट्रांसफार्मर पर एक फीडर का लोड स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग की समस्या खत्म होगी। रोस्टिंग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आपूर्ति सुचारु रूप से चलेगी।”
धानापुर चंदौली

7:52 PM, July 28, 2025
नवीन राय
धानापुर, चंदौली । क्षेत्र में लंबे समय से चल रही बिजली संकट की समस्या के समाधान की दिशा में बड़ी पहल हुई है। धानापुर विद्युत उपकेंद्र पर 5 एमबीए क्षमता वाला नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया, जिसकी सोमवार शाम को सफल टेस्टिंग की गई। अब मंगलवार से इस पर विधिवत लोड देकर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि किसानों और ग्रामीणों द्वारा बिजली कटौती व ट्रिपिंग को लेकर कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया गया था। जनदबाव और मांग को देखते हुए विद्युत विभाग ने नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने का निर्णय लिया था। पिछले एक सप्ताह से इस ट्रांसफार्मर की स्थापना और कनेक्शन का कार्य चल रहा था।
Advertisement
उपखंड अधिकारी सुधीर कुमार और अवर अभियंता घनश्याम प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि, “इस ट्रांसफार्मर पर एक फीडर का लोड स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग की समस्या खत्म होगी। रोस्टिंग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आपूर्ति सुचारु रूप से चलेगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चार दिनों से लगातार तकनीकी टीम प्रयासरत थी, और अंततः सोमवार को परीक्षण सफल रहा। ट्रांसफार्मर चालू होने से ग्रामीण, किसान और स्थानीय व्यवसायियों को अब बिजली से जुड़ी परेशानियों से काफी हद तक राहत मिलेगी।