चलती कार में स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने केस दर्ज कर जब्त की कार
जांच में पता चला कि कार चिनहट निवासी किसान कल्लू यादव की है। कल्लू का नाती कृष्णा कार चला रहा था। कार में कृष्णा का साथी मानस बैठा था, जो स्टंट कर रहा था। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है।
लखनऊ

चलती कार में स्टंट करता युवक
4:17 PM, July 1, 2025
काकोरी के हरदोई रोड स्थित बेहता नाला पुल के पास सोमवार दोपहर चलती कार में स्टंट करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई कार को सीज कर दिया है। वहीं, आरोपी युवक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
इंस्पेक्टर काकोरी सतीश कुमार राठौर के मुताबिक कार में पीछे बैठे स्टंट करते मानस नाम के युवक का वीडियो सोमवार दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
Advertisement
जांच में पता चला कि कार चिनहट निवासी किसान कल्लू यादव की है। कल्लू का नाती कृष्णा कार चला रहा था। कार में कृष्णा का साथी मानस बैठा था, जो स्टंट कर रहा था। पुलिस ने कार को सीज कर लिया है और मानस के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।