समय सारणी जारी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे छात्र
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति एवं पूर्वदशम छात्रवृत्ति योज
चंदौली

12:17 PM, July 11, 2025
चंदौली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति एवं पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन करने हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 9-10 तथा कक्षा 11-12 के छात्रों द्वारा आनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया जाना तथा आवेदन का फाइनल प्रिन्ट आउट प्राप्त कर वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना- 02 जुलाई, 2025 से 30 अक्टूबर, 2025 तक, कक्षा 9-10 तथा कक्षा 11-12 के छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना-03 जुलाई, 2025 से 04 नवम्बर, 2025 तक, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्रों द्वारा आनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया जाना तथा आवेदन का फाइनल प्रिन्ट आउट प्राप्त कर वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना-10 जुलाई, 2025 से 20 दिसम्बर, 2025 तक, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 12 जुलाई, 2025 से 23 दिसम्बर, 2025 तक।
Advertisement
कहा कि कक्षा 9-10 व कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार अपना आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करें।