मिर्जापुर में सीट वृद्धि को लेकर छात्रों का धरना जारी, प्रशासन मौन
आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा, वे आंदोलन जारी रखेंगे। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द संज्ञान नहीं लेता, तो कल से बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
मिर्जापुर

धरनारत छात्र
5:19 AM, Sep 10, 2025
हनीफ खान, ब्यूरो चीफ
मिर्जापुर। जिले के जीडी बिनानी पीजी कॉलेज और केबीपीजी कॉलेज में सीट वृद्धि की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर रात 11:09 बजे तक भी बड़ी संख्या में छात्र डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर डटे रहे।
आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा, वे आंदोलन जारी रखेंगे। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द संज्ञान नहीं लेता, तो कल से बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
Advertisement
वहीं, छात्रों के धरने को लेकर जिला प्रशासन की चुप्पी पर नाराज़गी बढ़ रही है। आंदोलनकारी युवाओं का आरोप है कि अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उनसे संवाद स्थापित करने की कोशिश नहीं की है।
स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार से यह आंदोलन और उग्र हो सकता है।