रैली निकालकर विद्यालय जाने को छात्रों ने किया जागरूक
प्रधानाध्यापक डॉ0 संजय सिंह के नेतृत्व में स्कूल चलो जन जागरुकता रैली निकाली गयी।जनजागरूकता रैली पूरे गांव का भ्रमण कर विद्यालय आकर समाप्त हुई ।रैली बच्चे नारे लगाते हुए सबको स्कूल चलने के लिए प्रेरित
कमालपुर चंदौली

5:59 PM, July 9, 2025
नीरज अग्रहरी
Kamalpur। बरहनी विकास खण्ड के धीना गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में को सर्व शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को प्रधानाध्यापक डॉ0 संजय सिंह के नेतृत्व में स्कूल चलो जन जागरुकता रैली निकाली गयी।जनजागरूकता रैली पूरे गांव का भ्रमण कर विद्यालय आकर समाप्त हुई ।रैली बच्चे नारे लगाते हुए सबको स्कूल चलने के लिए प्रेरित कर रहे थे।
Advertisement
स्कूल चलो अभियान के तहत रैली में छात्र छात्रा हाथों में एक दो तीन चार शिक्षा की हो जयकार,योगी ने यह ठाना है सबको शिक्षित बनाना है, स्कूल चलो स्कूल चलो,आधी रोटी खाएंगे,फिर भी स्कूल जाएंगे आदि नारे लिखे तख्तियां लेकर चल रहे थे।जन जागरूकता अभियान में शिक्षक व छात्र शामिल रहे।पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बरहनी प्राथमिक शिक्षक संघ डॉ संजय सिंह ने कहा की शिक्षा से ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता हौ।इसके लिए नौनिहालों को अच्छी शिक्षा देने की जरूरत है।अभिभावकों को अपने पाल्यो को शत प्रतिशत विद्यालय में भेजने का काम करना चाहिए।ताकि बच्चों को शिक्षा के माध्यम से मजबूत बनाया जा सके।इस दौरान प्रधानाध्यापक डॉ0 संजय सिंह, डॉ0 मनोज सिंह, सत्येंद्र जायसवाल,जगत नारायण द्विवेदी,प्रमोद, महेंद्र प्रताप सिंह,सुमन,सरोज, रेशम दुबे, श्रीप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।