धानापुर में संचारी रोग व स्कूल चलो अभियान के तहत छात्र छात्राओं ने निकाली रैली, किया जागरूक
पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय व कस्तूरबा के छात्र छात्रों ने स्कूल चलो अभियान के तहत शनिवार को रैली निकाली । रैली के माध्यम से अभिभावकों व बच्चों को जागरूक किया।
धानापुर

रैली को हरि झंडी दिखा कर रवाना करते खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह
2:41 PM, July 12, 2025
धानापुर। कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय व कस्तूरबा के छात्र छात्रों ने स्कूल चलो अभियान के तहत शनिवार को रैली निकाली । रैली के माध्यम से अभिभावकों व बच्चों को जागरूक किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। उसके बाद छात्रों ने स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर लेकर एक भी बच्चा छुटा संकल्प हमारा टूटा, पढ़ी लिखी नारी घर घर की उजियारी,पढ़ेंगे पढ़ाएंगे, उन्नत देश बनाएंगे इत्यादि नारा लगाए हुए कस्बा का भ्रमण किया। विद्यालय से होकर बस्ती,बाजार ब्लाक होते हुए रैली समाप्त हुआ। एबीएसए अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में एक जुलाई से घर घर जा कर बच्चो को चिन्हित कर नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में छह से चौदह साल के बच्चो का नामांकन कराए।साथ ही संचारी रोगों से बचने के उपाय हेतु गंदे पानी को जमा होने से बचाये,मक्खी, मच्छर को न बैठने दे,साफ सफाई विशेष ध्यान दे।
Advertisement
इस अवसर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप सिंह,नोडल संकुल जैद अहमद खान,इरफान अली मंसूरी,अजित प्रताप सिंह,लालसा देवी,जितेंद्र,रेखा सिंह,बीरेंद्र दुबे, आशीष, प्रियंका यादव, अभिमन्यु सिंह उपस्थित रहे।