सेवड़ी गांव में अजीब चोरी, चोर उखाड़ ले गए खेत का हैण्डपम्प
ग्रामीण नौरगी देवी ने बताया कि उनका मकान मोहरगंज बाजार के पास है और खेत में उन्होंने सिंचाई के लिए हैण्डपम्प लगवाया था। जब वह सोमवार सुबह खेत पहुंचीं तो हैण्डपम्प गायब देख दंग रह गईं। इतना ही नहीं, चोरों ने उनके मकान से लोहे का अन्य सामान भी उठा लिया।
चहनिया, चंदौली

11:02 AM, August 26, 2025
नौरगी देवी के मकान से लोहे का सामान भी साफ
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी अंतर्गत सेवड़ी मड़ई गांव में रविवार की रात चोरों ने अनोखी चोरी को अंजाम दिया। यहां खेत में लगा हैण्डपम्प ही चोर उखाड़ ले गए।
Advertisement
ग्रामीण नौरगी देवी ने बताया कि उनका मकान मोहरगंज बाजार के पास है और खेत में उन्होंने सिंचाई के लिए हैण्डपम्प लगवाया था। जब वह सोमवार सुबह खेत पहुंचीं तो हैण्डपम्प गायब देख दंग रह गईं। इतना ही नहीं, चोरों ने उनके मकान से लोहे का अन्य सामान भी उठा लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले चोरियां घरों तक सीमित थीं, लेकिन अब चोर खेतों से हैण्डपम्प तक चुराने लगे हैं। पीड़िता ने घटना की सूचना मोहरगंज चौकी पुलिस को दे दी है।