महाविद्यालय में खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुख्य अतिथि प्रो. ध्रुव भूषण सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद को ‘हॉकी का जादूगर’ कहा जाता है। उनके नेतृत्व में भारत ने ओलंपिक खेलों में तीन बार स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने सभी को खेल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिदिन एक घंटा खेलकूद में अवश्य देना चाहिए, जिससे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का विकास हो सके।
धानापुर, चंदौली

4:26 PM, August 29, 2025
मेजर ध्यानचंद को याद कर छात्रों ने दिखाया जोश
धानापुर। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धानापुर चंदौली के शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग की ओर से शुक्रवार को खेल दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. ध्रुव भूषण सिंह, पूनम निर्मल, श् किरन यादव, डॉ. रीना सिंह और डॉ. नौशाद अहमद ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

Advertisement
मुख्य अतिथि प्रो. ध्रुव भूषण सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद को ‘हॉकी का जादूगर’ कहा जाता है। उनके नेतृत्व में भारत ने ओलंपिक खेलों में तीन बार स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने सभी को खेल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिदिन एक घंटा खेलकूद में अवश्य देना चाहिए, जिससे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का विकास हो सके।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की साइकिल रेस आयोजित की गई। पुरुष वर्ग में प्रकाश प्रथम, सर्वजीत यादव द्वितीय और उदित तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में संजना ने प्रथम, आंचल ने द्वितीय और रूबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नौशाद अहमद ने किया।