महाविद्यालय में विश्व आत्महत्या निवारण दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रो० दयाशंकर सिंह यादव, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग, सकलडीहा पीजी कॉलेज, चंदौली ने कहा कि आज समाज में सबसे बड़ी चुनौती संवाद का समाप्त होना है, और यह स्थिति कहीं न कहीं आत्महत्या जैसे कठोर कदम उठाने का एक प्रमुख कारण बनती जा रही है।
धानापुर, चंदौली

4:13 PM, Sep 10, 2025

धानापुर। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धानापुर में विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के अवसर पर समाजशास्त्र विभाग की ओर से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रो० दयाशंकर सिंह यादव, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग, सकलडीहा पीजी कॉलेज, चंदौली ने कहा कि आज समाज में सबसे बड़ी चुनौती संवाद का समाप्त होना है, और यह स्थिति कहीं न कहीं आत्महत्या जैसे कठोर कदम उठाने का एक प्रमुख कारण बनती जा रही है।
Advertisement
व्याख्यान का संचालन डॉ० प्रवेश कुमार सिंह ने किया, जबकि विषय प्रवर्तन डॉ० संदीप कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ० प्रवेश कुमार सिंह एवं डॉ० प्रशांत मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० ध्रुव भूषण सिंह ने युवाओं से समाज में प्रचलित दबावमूलक व्यवहारों एवं अप्रासंगिक मान्यताओं में बदलाव लाने का आह्वान किया।
इस मौके पर डॉ० किरन यादव, डॉ० लल्लन भारती, डॉ० प्रवीण वर्मा, डॉ० दिनेश कुमार, डॉ० मिथिलेश कुमार, डॉ० पुष्कर मिश्रा सहित महाविद्यालय के कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।