चन्दौली में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 की शुरुआत, नए मतदाताओं से नाम जुड़वाने की अपील
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग तथा अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। छात्रा अंतिमा, उपाध्यक्ष द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात मतदाता रजिस्ट्रेशन हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा उपस्थित बीएलओ से फार्म संबंधी जानकारी ली गई।
चंदौली

5:06 PM, Jan 6, 2026
चन्दौली। 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के मतदाता पंजीकरण के उद्देश्य से विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 का शुभारंभ किया गया। इस क्रम में मंगलवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चन्दौली में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग तथा अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। छात्रा अंतिमा, उपाध्यक्ष द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात मतदाता रजिस्ट्रेशन हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा उपस्थित बीएलओ से फार्म संबंधी जानकारी ली गई।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन युवाओं की आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे फार्म-6 एवं घोषणा पत्र भरकर बीएलओ को सौंपकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही जिन पात्र नागरिकों का नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे भी फार्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता पंजीकरण की यह अवधि नए मतदाताओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पात्र नागरिक बीएलओ के माध्यम से अथवा Voters.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत सभी मतदाताओं के गणना पत्रक प्राप्त होने के बाद 06 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन कर दिया गया है, जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी के पोर्टल से प्राप्त किया जा सकता है।
Advertisement
उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए, इसके लिए बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन एवं जानकारी संकलन का कार्य लगातार किया जा रहा है। वहीं, जो मतदाता अन्य स्थानों से स्थानांतरित होकर जिले में आए हैं, वे फार्म-8 भरकर अपनी प्रविष्टियों को अद्यतन करा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों, विशेषकर युवा मतदाताओं, से समय पर आवश्यक प्रपत्र जमा कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, संबंधित लेखपाल, बीएलओ, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकगण उपस्थित रहे।
