स्कार्पियो छोड़ भागा तस्कर, पुलिस ने 4 गोवंश बरामद किए

एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक रामजीत यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम जगदीशपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मध्धुपुर रोड से तेज रफ्तार में आ रही सफेद स्कार्पियो (UP70AL1157) को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने गाड़ी कुछ दूर पहले खड़ी कर दी और फरार हो गया।

चंदौली

news-img

5:46 PM, September 9, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


चंदौली।  थाना चंदौली पुलिस ने मंगलवार को गोतस्करी की बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कार्पियो से चार गोवंश बरामद किए। पुलिस को देखते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक रामजीत यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम जगदीशपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मध्धुपुर रोड से तेज रफ्तार में आ रही सफेद स्कार्पियो (UP70AL1157) को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने गाड़ी कुछ दूर पहले खड़ी कर दी और फरार हो गया।

तलाशी लेने पर वाहन से क्रूरतापूर्वक लादे गए चार गोवंश बरामद किए गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दर्ज मुकदमा

मु.अ.सं. 256/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना चंदौली।

बरामदगी

स्कार्पियो वाहन संख्या UP70AL1157

Advertisement

04 राशि गोवंश

पुलिस टीम

निरीक्षक रामजीत यादव

उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह

उपनिरीक्षक अरुणेश कुमार सिंह

हे.का. शिवचंद सरोज

का. दिलीप कुमार

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग