ट्रेन के गेट पर बैठ कर कर रहा था सफर ,गिरने से बीस वर्षीय यात्री की मौत
पूर्व मध्य रेल के पीडीडीयू मंडल के डीडीयू जंक्शन के रेलवे सुरक्षा बल मानस नगर पोस्ट अंतर्गत अप यार्ड आर आर आई केबिन पोल संख्या 670/35-37 लाइन नंबर दो पर 12391अप श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से बीस वर्षीय यात्री के गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेलवे

8:14 AM, Sep 14, 2025
चंदौली। पूर्व मध्य रेल के पीडीडीयू मंडल के डीडीयू जंक्शन के रेलवे सुरक्षा बल मानस नगर पोस्ट अंतर्गत अप यार्ड आर आर आई केबिन पोल संख्या 670/35-37 लाइन नंबर दो पर 12391अप श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से बीस वर्षीय यात्री के गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Advertisement
क्षेत्र के तारापुर स्थित रेलवे लाइन पर पटना निवासी 20 वर्षीय गौरव कुमार की चलती श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। गौरव अपने दोस्तों के साथ वाराणसी पिकनिक मनाने जा रहा था। तभी चार बजे भोर में गेट पर आकर बैठ गया। अचानक उसे झपकी लग गई और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। उसके साथ यात्रा कर रहे दोस्तों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। आरपीएफ की सूचना पर लोको अस्पताल के चिकित्सक एसीएमएस डा राजीव कुमार ने जांचो परान्त यात्री को मृत घोषित कर दिया। आरपीएफ की सूचना पर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी।
