नौली गांव में श्रीराम कथा का शुभारंभ, सुधीरानंद जी महाराज ने सुनाई श्रीराम महिमा
धानापुर। क्षेत्र के नौली (तोरवां) गांव स्थित संस्कृत महाविद्यालय परिसर में सप्तदिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। कथा के प्रथम दिन प्रख्यात कथावाचक सुधीरानंद जी महाराज ने भगवान श्रीराम की महिमा का गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
धानापुर, चंदौली

4:39 PM, Oct 14, 2025

धानापुर। क्षेत्र के नौली (तोरवां) गांव स्थित संस्कृत महाविद्यालय परिसर में सप्तदिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। कथा के प्रथम दिन प्रख्यात कथावाचक सुधीरानंद जी महाराज ने भगवान श्रीराम की महिमा का गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
महाराज ने कहा कि असंख्य संत-महात्माओं ने राम नाम का जप कर मोक्ष प्राप्त किया है। भगवान श्रीराम के भक्त हनुमान, लक्ष्मण, सुग्रीव से लेकर कबीरदास, तुलसीदास और महात्मा गांधी तक सभी ने जीवनभर “राम” का स्मरण किया। उन्होंने बताया कि रावण ने भी अपने अंतिम क्षणों में राम नाम का जाप कर अपने लोक-परलोक को सुधारा।
कथावाचक ने कहा कि राम नाम की महिमा इतनी महान है कि उसके प्रभाव से पत्थर भी तैरने लगते हैं, क्योंकि “राम से बड़ा राम का नाम” होता है।
Advertisement
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह और नंदकुमार पांडेय सहित अन्य लोगों ने सुधीरानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर नंदलाल, भगवान, शैलेश, प्रभात, मृत्युंजय, नीलेश सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और श्रीराम कथा का रसपान किया।