फल और फूल की सजी दुकानें, खरीदार उमड़े
चंदौली ।लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ आज से नहाय खाय के साथ आरंभ हुआ। जनपद के विभिन्न हिस्सों में फल ,फूल आदि पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी हैं।
चंदौली

9:48 AM, Oct 26, 2025
चंदौली ।लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ आज से नहाय खाय के साथ आरंभ हुआ। जनपद के विभिन्न हिस्सों में फल ,फूल आदि पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी हैं।
बाजारों में विशेष रूप से दउरा, सूप और तरह-तरह के फल की बिक्री में तेज़ी देखी जा रही है। श्रद्धालु, खासकर महिलाएं, अपनी आवश्यकताओं के अनुसार फल और पूजा सामग्री खरीद रही हैं।
फल व्यवसायियों के अनुसार छठ पूजा के लिए
Advertisement
पपीता 60 रुपये प्रति किग्रा, अनार 160 रुपये, सेब 80-95 रुपये, अमरूद 100 रुपये और अंगूर 250 रुपये प्रति किग्रा। पूजा में प्रयुक्त होने वाले अदरक, हल्दी और गाजर के पौधे 10 रुपये में बिक चकोतरा नीबू 40-50 , अनानास 45-50 रुपये, नारियल 40-50 , अमरस 5 , रामफल 30 , कच्चा बादाम 10-15 रुपये, खीरा 40 रुपये किलो , शरीफा 10 रुपये, कीवी 30 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है।
छठ पर्व की तैयारियों के मद्देनजर दुकानदारों ने बताया कि इस बार खरीदारी की शुरुआत पहले से ही तेज़ हो गई है और आने वाले दिनों में भी बाजारों में भीड़ बढ़ती ही जाएगी। श्रद्धालु अपने परिवार के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं ताकि पर्व की आस्था और पारंपरिक रस्मों को पूरी श्रद्धा के साथ निभाया जा सके।
