दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान
देवेश पांडे उर्फ बुलबुल की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
धानापुर, चंदौली

1:06 PM, July 22, 2025
धानापुर। क्षेत्र के तोरवां चौराहा स्थित एक कास्मेटिक (श्रृंगार) की दुकान मे अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों का नुकसान हुआ। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.। सुबह मे आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानदार हतप्रभ रह गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना में लगभग 2 से 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने से आसपास की दुकानों को भी खतरा था। दुकान मालिक देवेश पाण्डेय उर्फ बुलबुल निवासी ग्राम बेवदा का कहना है कि आग से दुकान और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है और प्रशासन ने सभी व्यापारियों को सतर्क रहने और अग्निशमन उपकरणों का उपयोग करने की सलाह दी है।
Advertisement