शिक्षामित्रों ने समर कैंप के बकाया मानदेय को लेकर सौंपा ज्ञापन

विदित हो कि बीते मई-जून 2025 में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “समर कैंप” का आयोजन किया गया था। इस दौरान चयनित शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने ग्रीष्मावकाश में बच्चों को शैक्षिक और मानसिक योग्यता विकसित करने हेतु कैंप में प्रशिक्षण देकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। इस कार्यक्रम में कार्यरत साथियों के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि (मानदेय) का प्रावधान किया गया था, लेकिन अब तक भुगत

सोनभद्र

news-img

1:22 PM, August 30, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


संवाददाता, मकसूद अहमद

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वकील अहमद के नेतृत्व में शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से मुलाकात कर समर कैंप के बकाया मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

विदित हो कि बीते मई-जून 2025 में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “समर कैंप” का आयोजन किया गया था। इस दौरान चयनित शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने ग्रीष्मावकाश में बच्चों को शैक्षिक और मानसिक योग्यता विकसित करने हेतु कैंप में प्रशिक्षण देकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। इस कार्यक्रम में कार्यरत साथियों के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि (मानदेय) का प्रावधान किया गया था, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हो सका है।

Advertisement

जिला अध्यक्ष वकील अहमद ने कहा कि "शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर योजना को सफल बनाया, अब सरकार को चाहिए कि शीघ्र ही बकाया मानदेय जारी करे।"

इस दौरान जिला प्रवक्ता अभय मालवीय, जिला मंत्री अनुज सिंह, जिला संगठन मंत्री अशोक कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष चोपन कमला प्रसाद, ब्लॉक उपाध्यक्ष घोरावल पयम्बर शाह, ब्लॉक कोषाध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज परमेश्वर सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग