मुख्य मार्ग पर गिरा शीशम का पेड़, आवागमन घंटो रहा बाधित
कमालपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को सुबह शीशम का पेड़ अचानक गिर गया, पेड़ गिरने से आवागमन घंटो बाधित रहा.
धीना कमालपुर

3:51 PM, July 18, 2025
नवीन राय
धीना । क्षेत्र के शितलपुरा गाँव के पास धीना कमालपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को सुबह शीशम का पेड़ अचानक गिर गया पेड़ गिरने से आवागमन घंटो बाधित रहा.। सुबह स्कूली बसे और स्टेशन को जाने वाली सवारी गड़िया घंटो प्रभावित रही
कई घंटे बीत जाने के बाद भी संबंधित विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा तो पास के गांव के लोगो ने काफी मशक्कत के बाद पेड़ के टहनियों को काटकर एक तरफ के रास्ते को चालू कराया जिससे आम जनमानस को आवागमन करने मे सहुलियत मिली परन्तु शाम तक बाकी पेड़ रोड़ पर पड़ा रहा कोई वन विभाग कर्मी नही पहुंचा सड़क पर पेड़ गिरने से दुर्घना होने का खतरा बना हुआ हैं.।
Advertisement
यह मार्ग दो प्रदेशो को जोड़ती हैं।उत्तर प्रदेश व बिहार सुबह बिहार से दर्जनों ट्रको से चन्दौली जनपद के उत्तरी पूर्वी छोर पर बसे गावों कस्बो में खुली गिट्टी बालू की दुकानों पर बिहार से दर्जनों गाड़िया बालू लेकर आती जाती हैं। जिससे जाम और दुर्घटना कई आशंका बनी हुई हैं.।
इस संदर्भ में वन दरोगा फिरोज गांधी ने कहा कि जानकारी नही हैं। जल्द ही कटवाया जा रहा है।