मिर्जापुर में शकुंतला देवी निर्विरोध चुनी गई कोटेदार, पूर्व कोटेदार पर अनियमितता का आरोप
मिर्जापुर में कोटे की दुकान (उचित दर दुकान) के चयन की प्रक्रिया सोमवार को पूर्ण हो गई। इस दौरान शकुंतला देवी पत्नी रमेश राम को निर्विरोध रूप से कोटे की दुकान के लिए चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। निर्विरोध चयन की घोषणा के बाद ग्राम पंचायत में हर्ष का माहौल देखने को मिला।
चंदौली

4:30 PM, Jan 5, 2026
धानापुर। विकास खण्ड क्षेत के ग्राम पंचायत मिर्जापुर में कोटे की दुकान (उचित दर दुकान) के चयन की प्रक्रिया सोमवार को पूर्ण हो गई। इस दौरान शकुंतला देवी पत्नी रमेश राम को निर्विरोध रूप से कोटे की दुकान के लिए चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। निर्विरोध चयन की घोषणा के बाद ग्राम पंचायत में हर्ष का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने नवचयनित कोटेदार से उम्मीद जताई कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शी, समयबद्ध एवं ईमानदारी से पहुंचाया जाएगा। बताया जाता है कि अनियमितता के कारण विगत चार महीने से कोटे की दुकान निरस्त चल रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व कोटेदार रामपति राम के कार्यकाल को लेकर लंबे समय से शिकायतें चली आ रही थीं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार राशन कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाने के बाद भी उन्हें राशन नहीं दिया जाता था। इसके साथ ही मध्याह्न भोजन (एमडीएम) का राशन बेच दिए जाने के भी आरोप लगाए गए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार शिकायत करने पर पूर्व कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों को धमकाया भी जाता था।
Advertisement
इस दौरान एडीओ मनोज सिंह, राजन यादव तथा ग्राम प्रधान राजेश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी मिथिलेश सिंह सहित थानाध्यक्ष त्रिवेणीलाल सेन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
