शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धानापुर में फ्रेशर्स पार्टी, कुमकुम बनीं मिस फ्रेशर्स
मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं आज विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और प्रतिभा दोनों का विकास होता है।
धानापुर, चंदौली

5:42 PM, September 3, 2025
धानापुर। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को वूमेन इंपावरमेंट के अंतर्गत नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय कुमार सिंह थे।

मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अर्चना ने सोलो नृत्य “ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन” पर शानदार प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। बीए और बीएससी की छात्र-छात्राओं ने भी स्पीच, थॉट्स, ग्रुप डांस और सोलो डांस के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में रैंप वॉक का भी आयोजन हुआ, जिसमें कुमकुम यादव को मिस फ्रेशर्स चुना गया, जबकि द्वितीय स्थान खुशी उपाध्याय को मिला। दोनों विजेताओं को श्रीमती किरण यादव एवं श्रीमती पूनम निर्मल ने ताज पहनाकर सम्मानित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ध्रुव भूषण सिंह सहित सभी प्रोफेसरों ने छात्रों का टोकन ऑफ लव देकर स्वागत किया। आयोजन सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. नौशाद अहमद ने आयोजन समिति की छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
Advertisement

मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं आज विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और प्रतिभा दोनों का विकास होता है।
इस अवसर पर श्रीमती किरण यादव ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन श्रेया गुप्ता, इरम, खुशी सिंह की टीम ने आकर्षक ढंग से किया।
आयोजन समिति में जूही, अर्चना, आंचल, प्रकाश, संजना, आफरीन, आरजू, रुखसार, आयुष त्रिपाठी, सुजीत, शशि, अंकिता, वंदना, दिनेश और मंजरी का विशेष योगदान रहा।