ब्लॉक सभागार में आत्मनिर्भर संकल्प अभियान का हुआ आयोजन
विशिष्ट अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाना आवश्यक है। वहीं ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर संकल्प अभियान केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जन-जन से जुड़ने और सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने का सशक्त प्रयास है। उन्होंने कहा कि “संकल्प का अर्थ है दृढ़ निश्चय और जब यह राष्ट्र-आंदोलन का रूप लेता है तो बड़ा परिवर्तन लाता है
धानापुर, चंदौली

5:27 PM, Sep 30, 2025

इनाम खान
जनपद न्यूज़ टाइम्सधानापुर। ब्लॉक परिसर में मंगलवार की शाम ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ के तहत मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि जीएसटी से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि ‘सेवा पखवाड़ा’ 2 अक्टूबर से शुरू होगा। विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
Advertisement
विशिष्ट अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाना आवश्यक है। वहीं ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर संकल्प अभियान केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जन-जन से जुड़ने और सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने का सशक्त प्रयास है। उन्होंने कहा कि “संकल्प का अर्थ है दृढ़ निश्चय और जब यह राष्ट्र-आंदोलन का रूप लेता है तो बड़ा परिवर्तन लाता है।”
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रमेश द्विवेदी, ब्रजेश सिंह, कमलाकांत मिश्र, राणा सिंह, महामंत्री सुजीत जायसवाल, अरुण जायसवाल, मिंटू सिंह, छोटू खान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनयराज पांडेय, विपिन रस्तोगी और विशाल सिंह ने किया।