हर गांव का बच्चा कामयाब होकर बने आत्मनिर्भर, शिक्षा हो पहली प्राथमिकता: सुशील सिंह
विधायक सुशील सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि हर गांव का बच्चा पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बने और प्रदेश का नाम रोशन करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों को शीघ्र मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त किया जाए। साथ ही आश्वासन दिया कि जो कार्य विभागीय स्तर से संभव न हो, उन्हें उनकी विधायक निधि से पूरा कराया जाएगा।
धानापुर, चंदौली

6:15 PM, September 4, 2025
धानापुर। कंपोजिट विद्यालय ओदरा में बृहस्पतिवार को बाल वाटिका उत्साह वर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह रहे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली, खंड शिक्षा अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी भी मौजूद रहे।
विधायक सुशील सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि हर गांव का बच्चा पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बने और प्रदेश का नाम रोशन करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों को शीघ्र मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त किया जाए। साथ ही आश्वासन दिया कि जो कार्य विभागीय स्तर से संभव न हो, उन्हें उनकी विधायक निधि से पूरा कराया जाएगा।
Advertisement
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित बाल वाटिका अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां के बच्चे अगले वर्ष प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश लेते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजें ताकि उनमें खेलकूद और पढ़ाई-लिखाई की रुचि विकसित हो सके।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ओदरा विद्यालय शिक्षा और खेलकूद दोनों क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और प्रदेश स्तर तक अपनी पहचान बना चुका है। इस दौरान मुख्य रूप से घनश्याम सिंह, इरशाद अहमद, महेंद्र यादव, मनोज यादव, नारद यादव, राम सिंह, छोटेलाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियाँ अनीता सिंह, अनीता देवी, आशा देवी, सीडीपीओ विनोद कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार बिन्द ने की और संचालन इरफान अली मंसूरी ने किया।