पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर चंदौली में माध्यमिक शिक्षकों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
शिक्षकों ने एकजुट होकर सरकार से मांग की कि सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को अविलंब लागू किया जाए। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र इस पर कोई निर्णय नहीं लिया, तो प्रदेश भर के शिक्षक लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेंगे।
चंदौली

5:33 PM, July 31, 2025
चंदौली, 31 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद चंदौली के आवाहन पर गुरुवार को जनपद के सैकड़ों माध्यमिक शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग उठाई। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।

धरना स्थल पर शिक्षकों ने एकजुट होकर सरकार से मांग की कि सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को अविलंब लागू किया जाए। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र इस पर कोई निर्णय नहीं लिया, तो प्रदेश भर के शिक्षक लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेंगे।
Advertisement
धरने को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से रामानंद यादव, वीरेंद्र प्रताप तिवारी, वीरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार, प्रेम नारायण सिंह, प्रदीप सिंह, कमलेश यादव, देवचन राम, राजमणि वर्मा, सुरेंद्र कुमार, असरे आलम, आनंद सिंह, रणविजय, संजीव सिंह, योगेश कुमार सिंह, राजकिशोर और नीरज सिंह आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक अलग ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जनपद स्तर की समस्याओं का समयबद्ध समाधान नहीं हुआ, तो शिक्षक आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे।
कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र सिंह ने किया।