एसआईआर को लेकर एसडीएम ने ब्लाक सभागार में बीएलओ के साथ किया समीक्षा बैठक
एसआईआर कार्य की प्रगति को लेकर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र ने खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, बीएलओ, लेखपालों व सुपरवाइजरों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में एसडीएम ने एसआईआर फीडिंग, सत्यापन और आवश्यक अभिलेखों के संकलन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
चंदौली

7:48 PM, Dec 9, 2025
विनोद कुमार
जनपद न्यूज़ टाइम्सशहाबगंज। विकास खंड सभागार में मंगलवार को एसआईआर कार्य की प्रगति को लेकर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र ने खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, बीएलओ, लेखपालों व सुपरवाइजरों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में एसडीएम ने एसआईआर फीडिंग, सत्यापन और आवश्यक अभिलेखों के संकलन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
एसडीएम विनय कुमार मिश्र ने बताया कि एसआईआर फीडिंग के लिए मात्र दो दिन का समय शेष है। जिन बीएलओ का एसआईआर फार्म अभी तक भरा नहीं गया है, या जिन लोगों के फार्म उनके पास नहीं पहुंचे हैं, वे घर-घर जाकर फार्म प्राप्त करें और समय पर सभी प्रविष्टियां फीड कर दें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि फीडिंग पूर्ण होने के बाद 12 दिसंबर को गांवों में डुगडुगी बजवाकर बीएलए के साथ खुली बैठक आयोजित की जाए, ताकि जिन लोगों का फार्म ‘शिफ्टेड’ या ‘मृतक’ श्रेणी में चिह्नित है, उसका मौके पर सत्यापन कर सही स्थिति दर्ज की जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी कर्मचारियों को एसआईआर पोर्टल पर समयबद्ध फीडिंग तथा रिकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल अवगत कराएं ताकि समाधान कराया जा सके।
बैठक में लेखपाल राजेश भारती, सुनील पांडेय, रितेश पांडेय, रमेश पाल, दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में बीएलओ, सुपरवाइजर व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
