स्कार्पियो सवारों ने ऑटो में मारी टक्कर, चालक की की पिटाई
स्कार्पियो सवारों ने ऑटो में मारी टक्कर, चालक की पिटाई
चंदौली

9:00 PM, July 26, 2025
धानापुर, चंदौली। थाना क्षेत्र के खरखोलिया गांव के समीप शनिवार देर शाम एक अज्ञात स्कार्पियो सवार ने पहले एक ऑटो में टक्कर मारी, फिर उसके चालक की पिटाई कर दी। इस घटना में ऑटो चालक घायल हो गया।
पीड़ित चालक मिथिलेश यादव, निवासी सीतापोखरी, अपने ऑटो के साथ खरखोलिया गांव के पास खड़े थे। इसी दौरान काले रंग की एक स्कार्पियो में सवार तीन अज्ञात युवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले जानबूझकर ऑटो में टक्कर मारी और फिर चालक के साथ मारपीट कर फरार हो गए। हमले के बाद स्कार्पियो सवार वाहन समेत धानापुर की ओर भाग निकले।
Advertisement
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है।