डीडीयू जंक्शन पर आर पी एफ ने 54 लाख के आभूषण की बरामद ग्राम सोना, तीन गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नौशाद खान, निवासी दिलदारनगर, गाजीपुर, शशि कुमार वर्मा, निवासी जतनवर, बंगालीबाड़ा, वाराणसी और आकाश कुमार वर्मा, निवासी मनईटाड़, धनबाद के रूप में हुई है।
डीडीयू नगर

9:26 PM, August 23, 2025
चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा तंत्र ने चेकिंग के दौरान सोना-चांदी के जेवरात बरामद किया।पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में विशेष सीपीडीएस टीम और पोस्ट की स्पेशल टास्क टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान तीन संदिग्ध को पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नौशाद खान, निवासी दिलदारनगर, गाजीपुर, शशि कुमार वर्मा, निवासी जतनवर, बंगालीबाड़ा, वाराणसी और आकाश कुमार वर्मा, निवासी मनईटाड़, धनबाद के रूप में हुई है।
Advertisement
नौशाद खान के पास से 10.213 किलो चांदी, 439.370 ग्राम सोना और 2 लाख नकद, शशि कुमार वर्मा के पास से 14.5 किलो चांदी, तथा आकाश कुमार वर्मा के पास से 12.8 किलो चांदी बरामद हुई।
आर पी एफ ने 37.513 किलो चांदी और 439.370 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 54,17,562 रुपए आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसके बाद मामले की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बरामद आभूषण व नकदी को अपने कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।