आरपीएफ ने जन जागरण अभियान के माध्यम से ग्रामीणो को किया जागरुक
चंदौली। रेलवे ट्रैक के किनारे बसे गॉव के लोगो को चलती हुई ट्रेन पर पत्थर बाजी न करने, रेल पटरियां क्रॉस न करने, ट्रैक पर सेल्फी न लेने,रेलवे टोल फ्री नंबर -139 के बारे में, डंडा मार कर यात्रियों का मोबाइल न छीनना आदि बातो को लेकर आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चलाया।
चंदौली

10:24 AM, Oct 12, 2025
चंदौली। रेलवे ट्रैक के किनारे बसे गॉव के लोगो को चलती हुई ट्रेन पर पत्थर बाजी न करने, रेल पटरियां क्रॉस न करने, ट्रैक पर सेल्फी न लेने,रेलवे टोल फ्री नंबर -139 के बारे में, डंडा मार कर यात्रियों का मोबाइल न छीनना आदि बातो को लेकर आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चलाया।
Advertisement
निरीक्षक प्रभारी डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के दिशा निर्देशन पर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक रामनरेश राम साथ स्टाफ द्वारा धरना व छितमपुर गांव में जाकर गांववासियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान के माध्यम से ग्रामीणो को जागरुक किया गया कि चलती हुई ट्रेन पर पत्थर बाजी न करें, पत्थर बाजी करने से यात्रियों के जान माल का खतरा उत्पन्न हो सकता है, यदि यात्रा के दौरान कोई समस्या होती है तो इसकी सूचना तुरंत रेलवे टोल फ्री नंबर -139 पर दे ताकि समय से समस्या का निवारण किया जा सके, साथ ही गांव के लोग जो मवेशी चराने के लिए बाहर ले जाते है वो किसी भी हाल में रेलवे ट्रैक पर मवेशी न ले जाएं, सदैव अधिकृत रास्ता, रेलवे क्रॉसिंग का प्रयोग कर ही पटरी पर करें, जो भी व्यक्ति या बच्चे पटरी किनारे जाकर चलती ट्रेन में यात्रियों के हाथ पर डंडा मारकर मोबाइल छीनने का प्रयास करते हैं वो ऐसा न करें क्योंकि ऐसा करने से यात्रियों के जान माल को खतरा उत्पन्न होता है और किसी यात्री की जन भी जा सकती है। जागरूकता अभियान में रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक रामनरेश राम साथ आरक्षी होरी प्रसाद, आरक्षी अरविंद कुमार यादव, आरक्षी बिजय कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी रशीदा बानों एवं अन्य बल सदस्य शामिल रहे।