गुरु पुर्णिमा के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा किया गया रूट डायवर्जन
रूट डायवर्जन दि०-09.07 2025 को रात्रि- 24.00 बजे से दि०-10.07.2025 को रात्रि 12.00 बजे तक
चंदौली

7:04 PM, July 8, 2025
रूट डाइवर्जन प्लान
1. आलमपुर अण्डर पास-* बिहार की तरफ से एन०एच०-19 हाईवे से होकर जो वाहन मुगलसराय पडाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं उनको पचफेडवा आलमपुर से सर्विस लेन पर न जाकर वो सीधे एन०एच०-19 हाइवे से वाराणसी के तरफ जायेंगे।
2. रिंग रोड पचफेडवा एन०एच०19-* बिहार, चन्दौली हाईवे की तरफ से आने वाले ऐसे वाहन जो वाराणसी, सारनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया को जाना चाहते हैं वे वाहन वाराणसी न जाकर सीधे रिंग रोड पचफेड़वा से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
3. गोधना चौराहा- से जो मालवाहक/छोटे वाहन या बाहर की चारपहिया वाहन जो ट्रेन पकड़ने पीडीडीयू, जाने वाले को छोडकर जो वाहन मुगलसराय पड़ाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं। भारी वाहन/चार पहिया सभी वाहन हाइवे एन०एच०-19 से वाराणसी के तरफ जायेंगे।
4. गंजी प्रसाद (चकिया तिराहा)-* से छोटे मालवाहक वाहन व चारपहिया वाहन जो मुगलसराय पडाव को जाना चाहते हैं को चकिया तिराहा से गोधना हाईवे की तरफ भेजा जायेगा।
Advertisement
*5. एफसीआई / सनबीम तिराहा-* मुगलसराय से जो वाहन पडाव की तरफ जायेंगे को एफ०सी०आई० तिराहे से डायवर्ट कर साहूपुरी होते हुए पीएसी तिराहे से हाईवे को होकर वाराणसी को जायेंगी।
*6. लंका मैदान रामनगर-* से दिनांक 09.07.2025 की रात्रि 12.00 बजे से 10.07.2025 को रात्रि 12.00 बजे तक नो एंट्री प्रभावी रहेगी।
*7. कोयला मण्डी-* में दिनांक 09.07.2025 को रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 10.07.2025 को रात्रि 12.00 बजे पडाव होते हुए कोई भी ट्रक नहीं जायेंगे।
*8. कोयला मण्डी* से लेकर पडाव तक के व्यापारियों कोयला आडतियों एवं ट्रान्सपोर्टरों को निर्देशित किया जाता है कि आप लोग अपनी ट्रकें मुख्य सडक पर नहीं खड़ी करेंगे, ट्रकों की पार्किंग सर्विस लेन व अपने कोयला गोदाम में करेंगे।