चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त रोहित गिरफ्तार, नकदी व 42 किलो चावल बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा तथा क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोहित पुत्र बिन्दू, निवासी बुढवल, को 08 दिसम्बर 2025 को समय 15:30 बजे दैत्रावीर बाबा के पास से गिरफ्तार किया।
चकिया, चंदौली

1:52 PM, Dec 9, 2025
चकिया पुलिस की कार्रवाई, मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता
चकिया (चंदौली)। थाना चकिया पुलिस ने चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा तथा क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोहित पुत्र बिन्दू, निवासी बुढवल, को 08 दिसम्बर 2025 को समय 15:30 बजे दैत्रावीर बाबा के पास से गिरफ्तार किया।
बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ
₹5200 नकद
Advertisement
42 किलो चावल
मुकदमा विवरण
अभियुक्त के विरुद्ध थाना चकिया में मु.अ.सं. 255/2025, धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत है।
पूछताछ में किया अपराध कबूल
पूछताछ के दौरान रोहित ने स्वीकार किया कि उसने 06 दिसम्बर की रात लगभग 11 बजे प्रमोद गुप्ता, निवासी अमरा उत्तरी, की आटा चक्की के पीछे लगे खिड़की से अंदर घुसकर बक्से और बोरी में रखा चावल चोरी किया।
