धीना–जमानियां मार्ग पर तीन माह से अधूरी पड़ी सड़क, राहगीर परेशान
धीना। धीना–जमानियां मार्ग पर ठेकेदार द्वारा करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क तोड़कर गिट्टी बिछाई गई थी, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है। घटिया निर्माण सामग्री और अधूरे कार्य के कारण राहगीरों का आवागमन बेहद दुश्वार हो गया है। आए दिन लोग फिसलकर गिर रहे हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएं आम हो गई हैं। इसके बावजूद विभाग मौन है।
धीना चन्दौली

6:24 PM, Oct 24, 2025
नवीन राय
जनपद न्यूज़ टाइम्सधीना। धीना–जमानियां मार्ग पर ठेकेदार द्वारा करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क तोड़कर गिट्टी बिछाई गई थी, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है। घटिया निर्माण सामग्री और अधूरे कार्य के कारण राहगीरों का आवागमन बेहद दुश्वार हो गया है। आए दिन लोग फिसलकर गिर रहे हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएं आम हो गई हैं। इसके बावजूद विभाग मौन है।
इस संबंध में परियोजना निदेशक राजेश कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि “यह कार्य अब तक पूर्ण हो जाना चाहिए था, यदि नहीं हुआ है तो इसे तत्काल पूरा कराया जाएगा।”
सिकठा गांव निवासी रतन सिंह ने बताया कि यह सड़क दो जनपदों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, जिस पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। यह सड़क धीना मार्केट से सबल जलालपुर, सिकठा, पिपरदाहा, बरली, नूरी, डेढ़गांवा, बहोरा, कुशहा, सलेमपुर होते हुए जमानियां रेलवे स्टेशन तक जाती है। इस मार्ग से दर्जनों गांव जुड़े हैं, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
Advertisement
ग्रामीणों का कहना है कि गिट्टी बिछाने के बाद सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया है, जिस पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। शिकायत करने के बावजूद विभागीय स्तर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीण पिपरदाहा निवासी अखिलेश सिंह, पूर्व प्रधान लाल बिहारी, कमला यादव, दुर्गेश सिंह सहित अन्य लोगों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है।
