क्रिसमस और न्यू ईयर पर बढ़ जाता है साइबर फ्रॉड का खतरा, इन 4 बातों का रखें खास ध्यान
दिसंबर का महीना अपने अंतिम चरण में है और कुछ ही दिनों में नया साल 2026 दस्तक देने वाला है। जहां एक ओर लोग क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर यह समय साइबर ठगों के लिए भी सबसे मुफीद माना जाता है।
डिजिटल डेस्क

8:52 AM, Dec 22, 2025
साइबर चेतावनी
जनपद न्यूज़ टाइम्सदिसंबर का महीना अपने अंतिम चरण में है और कुछ ही दिनों में नया साल 2026 दस्तक देने वाला है। जहां एक ओर लोग क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर यह समय साइबर ठगों के लिए भी सबसे मुफीद माना जाता है।
त्योहारी सीजन में ऑफर्स, डिस्काउंट, गिफ्ट और ट्रैवल प्लान के नाम पर जालसाज लोगों को निशाना बनाते हैं। थोड़ी सी लापरवाही आपकी जिंदगी भर की कमाई मिनटों में खत्म कर सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप सतर्क रहें और कुछ अहम बातों का ध्यान रखें।
नंबर 1: फर्जी ऑफर्स और डिस्काउंट से रहें सावधान
क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर लोगों को भारी छूट और लुभावने ऑफर्स के मैसेज भेजे जाते हैं। इन मैसेज में फ्री गिफ्ट, कैशबैक या लिमिटेड टाइम ऑफर का लालच दिया जाता है।
ध्यान रखें:
बिना जांचे-परखे किसी ऑफर पर भरोसा न करें
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से ही पुष्टि करें
नंबर 2: अनजान लिंक पर क्लिक करना पड़ सकता है भारी
त्योहारी सीजन में जालसाज फर्जी लिंक भेजकर लोगों को ठगते हैं। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं, मोबाइल हैक हो सकता है या एपीके फाइल इंस्टॉल हो जाती है, जिससे बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
बचाव के उपाय:
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
WhatsApp, SMS या ई-मेल से आए लिंक को पहले वेरिफाई करें
