सड़क चौड़ीकरण में अमीर, गरीब देखा जा रहा है- संतोष कुमार पाठक
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि राज्य मार्ग संख्या 120 के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में भेदभाव बढ़ता जा रहा है। एक तरफ गरीबों के मकान व दुकान जहां उजाड़े जा रहे हैं वहीं अमीरों को बचाया जा रहा है।
चंदौली

1:44 PM, July 4, 2025
मुख्यंमत्री से पूरा अतिक्रमण हटाने व सिक्स लेन बनाने की मांग
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सिक्स लेन सड़क बनवाने के लिए विगत सात माह से आंदोलन कर रहे नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने अपने लोगों के साथ चकिया रोड स्थित सड़क चौड़ीकरण का जायजा लिया और वहां के निवासियों से मुलाकात की। इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि राज्य मार्ग संख्या 120 के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में भेदभाव बढ़ता जा रहा है। एक तरफ गरीबों के मकान व दुकान जहां उजाड़े जा रहे हैं , वहीं मुगलसराय के मुख्य बाजार में अमीरों के दुकान व मकान के बचाए जा रहे हैं। एक तरफ जहां प्रशासन व पी• डब्लू• डी• विभाग मुगलसराय बाजार के दुकानों को हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है, वहीं चकिया रोड पर पर्याप्त जगह होते हुए भी वहां के निवासियों और व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है, जो कि किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पड़ाव से मुगलसराय बाजार होते हुए गोधना मोड तक पूरा सिक्स लेन रोड बनाने का ही आदेश हुआ है परंतु स्थानीय प्रशासन व नेता मिलकर सड़क निर्माण का पैसे की बंदरबांट कर लिए और अब अमीर गरीब देखकर सड़क को पतला या चौडा किया जा रहा है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि पूरा सिक्स लेन रोड बनवाईये। रोड के चौड़ीकरण में अमीरों गरीबों में भेदभाव न हो यह सुनिश्चित किया जाय।
Advertisement
इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के साथ हिमांशु तिवारी, अजय यादव उर्फ गोलू सहित ढेर सारे स्थानीय दुकानदार व निवासी उपस्थित रहे।