चंदौली में हत्या के मामले में फरार इनामी अभियुक्त पर घोषित हुआ 1 लाख का इनाम
यह घोषणा अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया द्वारा की गई है। यह निर्णय धानापुर थाना प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट और पुलिस अधीक्षक चंदौली की संस्तुति के आधार पर लिया गया।
चंदौली

undefined
8:54 PM, July 28, 2025
चंदौली, 28 जुलाई 2025। धानापुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई हत्या की घटना में फरार चल रहे 50,000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ उर्फ पहलवान सिंह पुत्र गुलाब सिंह, निवासी महुवर कला, थाना बलुआ, जनपद चंदौली पर अब 1,00,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
यह घोषणा अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया द्वारा की गई है। यह निर्णय धानापुर थाना प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट और पुलिस अधीक्षक चंदौली की संस्तुति के आधार पर लिया गया।
अभियुक्त का विवरण:
नाम: अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ उर्फ पहलवान सिंह
पिता का नाम: गुलाब सिंह
Advertisement
निवासी: महुवर कला, थाना बलुआ, जनपद चंदौली
संबंधित अभियोग:
मुकदमा संख्या: 53/2025
धाराएं: 103(1)/190/191(2)/191(3)/352/61(2)/351(3)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/317(2) बीएनएस एवं 7 सीएलए एक्ट, थाना धानापुर, जनपद चंदौली।
ADG वाराणसी जोन ने स्पष्ट किया है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी से संबंधित सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी और उसे इनाम की राशि प्रदान की जाएगी।