नकलविहीन, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में "समीक्षा अधिकारी" परीक्षा सम्पन्न
परीक्षा में कुल 11,568 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था, जिनमें से 5,078 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 6,492 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
चंदौली

4:21 PM, July 27, 2025
चंदौली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा.) परीक्षा-2023 रविवार को जनपद चंदौली में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व नकलविहीन माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा का आयोजन जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के मार्गदर्शन और सतत निगरानी में जनपद के 25 निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुआ।
परीक्षा में कुल 11,568 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था, जिनमें से 5,078 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 6,492 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
Advertisement
परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। नकल रोकने एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई। कहीं से भी कोई अनुचित गतिविधि या व्यवधान की सूचना नहीं मिली।
जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता थी, जिसे पूरी गंभीरता से सुनिश्चित किया गया।