10 दिनों में तारों की करें मरम्मत, परिवार को दें मुआवजाः मनोज सिंह डब्लू
समाजवादी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सुंडेहरा गांव के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विद्युत करेंट की चपेट में आने से मृत बृजेश सिंह चौहान के परिजनों से मुलाकात की
चंदौली

सुंडेहरा पहुंचकर पीड़ित परिवारों से सपा नेता ने की मुलाकात
7:16 PM, July 3, 2025
चंदौली। समाजवादी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सुंडेहरा गांव के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विद्युत करेंट की चपेट में आने से मृत बृजेश सिंह चौहान के परिजनों से मुलाकात की। घटना के प्रति दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। कहा कि विभाग की लापरवाही से सुंडेहरा के मुन्ना चौहान ने अपने पुत्र को खो दिया। बावजूद इसके विभाग की संवेदना जागृत नहीं हुई। विभाग व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने तक की पहल नहीं की।
Advertisement

उन्होंने टेलीफोन के जरिए एसडीओ विद्युत से वार्ता कर पीड़ित परिवार को दिए जाने वाले आर्थिक मदद के बाबत जानकारी ली। कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी जेई मौके पर नहीं पहुंचे ना ही बिजली विभाग का कोई अधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने आया, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे में मामले में विभाग को चाहिए की गांव में जगह-जगह लटक रहे जर्जर विद्युत तारों को दुरूस्त करें, ताकि कोई अन्य ग्रामीण करेंट की चपेट में न आए। बताया कि पूर्व में भी दो बैलों की करेंट लगने से मौत हो गया है। बिजली के तार ढिले होकर लटक रहे हैं जो लोगों के लिए जानलेवा बने हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी विभाग ने इसे नजरअंदाज किया, जिस कारण बीते 18 जून को लोहे की राड लेकर घर जा रहे बृजेश सिंह चौहान की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गया। पूर्व विधायक ने बिजली विभाग को जर्जर विद्युत तारों को मरम्मत करने के लिए 10 दिन का मौका दिया। कहा कि 13 जुलाई तक समस्या का समाधान व पीड़ित परिवार को मुआवजे की रकम नहीं मिली तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर सुमन्त चौहान, अजय चौहान, अजय मौर्या, ललल्न बिंद, दयाराम यादव, सत्या यादव आदि उपस्थित रहे।