रैथा गांव में राटविलर कुत्ते का आतंक, मासूम बच्चे पर किया हमला
रॉटविलर एक प्रतिबंधित कुत्ता है जिसे पालने पर रोक है, बावजूद कुछ लोग गांव में अपने शौक के लिए ऐसा कर रहे हैं। जो खतरा बनता जा रहा है।
चंदौली

8:22 PM, July 24, 2025
नवीन राय
ग्रामीणों में दहशत, पूर्व में भी कई लोगों को बना चुका है निशाना
धीना। ग्राम सभा रैथा में एक बार फिर से रॉटविलर नस्ल के कुत्ते ने मासूम बच्चे को अपना शिकार बना लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 6 बजे, गांव निवासी रोजीद अली पुत्र शाजिद अली अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी एक प्रतिबंधित और खतरनाक कुत्ता रॉटविलर उस पर झपट पड़ा और उसे बुरी तरह काट लिया।
घटना के बाद बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे को गहरे घाव आए हैं और उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन भी दिया गया है।
पहले भी फैला चुका है दहशत
ग्रामीणों का कहना है कि यह वही कुत्ता है जिसने करीब एक महीने पहले भी गांव के कई लोगों को काट लिया था। बावजूद इसके, कुत्ते के मालिक ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यह कुत्ता अक्सर घर से खुला घूमता रहता है और राह चलते लोगों पर हमला कर देता है।
ग्रामीणों में आक्रोश
Advertisement
इस घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस खतरनाक जानवर को तत्काल कब्जे में लिया जाए और पशु स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो।
प्रशासन से मांग
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान एवं थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि
राडविलर जैसे खतरनाक जानवरों को रखने पर रोक लगाई जाए।
पालक को पाबंद किया जाए कि वह कुत्ते को खुला न छोड़े।
घायल बच्चे के परिवार को उचित चिकित्सा सहायता और मुआवजा दिया जाए।