धानापुर में श्री जगन्नाथ महाप्रभु की निकाली गई रथ यात्रा
रथयात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु
धानापुर

यात्रा में शामिल लोग
9:13 PM, June 27, 2025
Dhanapur (Chandauli) । कस्बा स्थित श्रीहनुमान मंदिर उत्थान सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को शाम में कस्बा स्थित हनुमान मंदिर से श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा निकाली गयी।
जगन्नाथ रथ यात्रा को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र और पुण्यदायक माना गया है. मान्यता है कि इस यात्रा में भाग लेने या रथ को खींचने से व्यक्ति के समस्त पापों का नष्ट हो जाता है। देश मे इस भव्य उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है और इसमें सभी श्रद्धालु श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं। .रथयात्रा हनुमान मंदिर से निकल कर रामलीला चबूतरा होते हुए बस स्टैंड के रास्ते बौरहवा बाबा मंदिर और आजाद मार्केट होते हुए पुरे बाज़ार मे घुमाते हुए पुनः हनुमान मंदिर मे वापस आकर पूर्ण हुआ। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।
Advertisement
रथयात्रा में मुख्य रूप से शशि कांत रस्तोगी, मनोज दुबे, मुकुंद रस्तोगी, प्रहलाद रस्तोगी, राममूरत शर्मा, सुनील पांडे, फरीद अली,अनिल यादव, बिपिन रस्तोगी, रंजन वर्मा, धनजय रस्तोगी, लालू रस्तोगी, जय कृष्ण रस्तोगी,सतीश कुमार मिश्रा,शशिकांत रस्तोगी, रमेश यादव बबलू,विष्णू देव शर्मा, मृतुन्जय सिंह, सत्यम रस्तोगी, रोहित रस्तोगी, राधे कांत रस्तोगी, प्रभुनाथ रस्तोगी, अशोक सेठ आदि उपस्थित रहे।