स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गयी रैली
आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे,एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा,हर घर में चिराग जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा,मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ,एक दो तीन चार साक्षरता की जय–जयकार आदि नारा लगाते हुए गांव की गलियों–गलियों में भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पर पहुंची
चाहनिया

गुरेरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय से रैली निकालते शिक्षक और बच्चे
1:27 PM, July 19, 2025
सुधींद्र पांडेय
चहनियां। गुरेरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई । पूरे गांव में रैली का भ्रमण करते बच्चे पुनः विद्यालय पहुँचे । इस रैली में बच्चे नारे लगाते हुए चल रहे थे । आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे,एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा,हर घर में चिराग जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा,मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ,एक दो तीन चार साक्षरता की जय–जयकार आदि नारा लगाते हुए गांव की गलियों–गलियों में भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पर पहुंची । इस दौरान प्रधानाध्यापक अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि हर बच्चो को शिक्षा मिले इसके लिए समय समय पर इस तरह का आयोजन कर बच्चो और अभिभवकों को जागरूक किया जा रहा है ।
Advertisement
रैली में प्रमुख रूप से संजीदा परवीन, राकेश कुमार गुप्ता, सत्येंद्र कुमार सिंह, इंदो देवी, माधुरी देवी, सीमा देवी, रिचा सिंह, ऋषिकांत यादव,सभी रसोइया,पूर्व ग्राम प्रधान संतोष यादव और गांव के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे,रैली का संचालन ग्राम प्रधान पति राजेश गुप्ता द्वारा किया गया ।