एमएलसी स्नातक चुनाव के राजेश तिवारी बने सैयदराजा विस संयोजक
राजेश तिवारी ने कहा कि पार्टी ने मुझपर जो भरोसा करके जिम्मेदारी दी है।उसको पूरी ईमानदारी से निभाने का काम करूंगा।ताकि एमएलसी स्नातक चुनाव में भाजपा को मजबूत करने का काम किया जा सके।कार्यकर्ताओं के सहयोग से एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित कराया जाएगा
कमालपुर, चंदौली

6:31 PM, September 8, 2025
नीरज अग्रहरी
कमालपुर।भारतीय जनता पार्टी ने धानापुर पूर्वी मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश तिवारी को एलएलसी स्नातक चुनाव में सैयदराजा विधानसभा का संयोजक नियुक्त किया है।इससे कार्यकर्ताओं में काफी खुशी नजर आ रही है।कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर पार्टी नेतृत्व का सराहना किया।
Advertisement
राजेश तिवारी ने कहा कि पार्टी ने मुझपर जो भरोसा करके जिम्मेदारी दी है।उसको पूरी ईमानदारी से निभाने का काम करूंगा।ताकि एमएलसी स्नातक चुनाव में भाजपा को मजबूत करने का काम किया जा सके।कार्यकर्ताओं के सहयोग से एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित कराया जाएगा।ताकि भाजपा को मजबूत कर विकास से जोड़ने का काम किया जाए।इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एमएलसी स्नातक चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने का काम किया जाएगा।पार्टी नेतृत्व के जिम्मेदारी का बखूबी पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का काम करूंगा।भाजपा ही विकास को मूर्त रुप देने का काम करेगा। वही कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंडल अध्यक्ष धानापुर पूर्वी राजेश तिवारी का मुंह मीठा कराकर बधाई दिया।इस मौके पर जूली सिंह,दिलीप त्रिशूलिया,सतीश पांडेय,राजेश सिंह,अनिल पांडेय,अवधेश खरवार, रामजन्म गोंड,राकेश कन्नौजिया, शैलेन्द्र तिवारी,अरविंद वर्मा, संजय मिश्रा, गुड्डू सिंह,धनंजय सिंह, धर्मेंद्र विश्वकर्मा,अभय बिंद,चंदन राजभर,विनोद सिंह,बब्बू दुबे,संतोष मौर्य,लवकुश खरवार,गणेशू सिंह,प्रमोद सिंह,अरविंद उपाध्याय,राजन सिंह,गुलाब मौर्य आदि रहे।