देश में बारिश का कहर, 11 से अधिक मौतें; आज झारखंड में रेड अलर्ट और बंगाल के 11 जिलों में चेतावनी
पिछले 24 घंटों में बारिश ने देश के कई राज्यों में तबाही मचाई है। बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में देशभर में 11 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा नुकसान झारखंड में हुआ है, जहां पांच लोगों की जान चली गई। इसके अलावा, कई जगह बाढ़ और भूस्खलन हुआ है, घर गिरे, सड़कें बंद हुईं और लोग घायल हुए। मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।
नई दिल्ली

7:41 AM, August 24, 2025
भारी बारिश ने पिछले 24 घंटों में देशभर में भारी तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान झारखंड में हुआ, जहां पांच लोगों की जान गई। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में दो-दो लोगों की मौत हुई है। जबकि तमिलनाडु में बिजली गिरने से एक और उत्तराखंड में एक महिला की मौत हुई है। मौसम विभाग ने झारखंड के पलामू, गढ़वा और चतरा जिलों में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई सड़कें बंद कर दी गई हैं। प्रदेश इस मानसून सीजन में बादल फटने की कई घटनाओं का दंश झेल चुका है। वहीं, राजस्थान में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में भी शनिवार को भारी बारिश हुई।
रविवार को भी गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की
चेतावनीभारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को भी गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के स्यानाचट्टी में मलबे के कारण यमुना नदी का प्रवाह बाधित होने से बनी कृत्रिम झील का जलस्तर लगभग 12 फीट कम हो गया है। बृहस्पतिवार को भारी बारिश के कारण पहाड़ियों से पत्थर गिरे और मलबे से नदी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया, जिससे एक अस्थायी झील बन गई।
झारखंड में पांच लोगों की मौत, एक लापता
अधिकारियों ने बताया कि झारखंड में भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता हो गया। जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। सरायकेला-खरसावां जिले में एक घर ढहने से मां-बेटे की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। खरसावां में दीवार गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत और तीन लोग घायल हो गए। वहीं, चतरा जिले में नदी में बहन से पति की मौत हो गई और पत्नी लापता है। इसके अलावा, पत्थलगड़ा प्रखंड में बारिश से जुड़े हादसे में एक और मौत हुई। बिहार के पूर्णिया जिले में कस्बा ब्लॉक में खड़ी कोसी नदी में 9 साल की एक लड़की गिर गई और नदी की तेज धारा में बहने लगी। उसे बचाने के लिए एक-एक कर परिवार के चार सदस्य नदी में कूदे और सभी डूब गए।
बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी, 11 जिलों में अलर्ट जारी
Advertisement
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की आशंका के चलते चेतावनी जारी की गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश अब और तेज होने की आशंका है। मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 10 जिलों में और रविवार को 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बंगाल के इन जिलों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान
दक्षिण बंगाल में बने चक्रवातीय परिसंचरण ने ताकत बढ़ाकर निम्न दबाव का रूप ले लिया है। इसके असर से मंगलवार तक लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, निम्न दबाव झारखंड की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच, डीवीसी (दामोदर वैली कॉरपोरेशन) से 33,500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद कई इलाकों में नए सिरे से बाढ़ की आशंका और बढ़ गई है। शनिवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, रविवार को पश्चिम बर्दवान, बांकोड़ा, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना के अलावा उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कालिम्पोंग में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है।

जम्मू-कश्मीर के रियासी और कठुआ में दो लोगों की मौत
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के रियासी और कठुआ जिलों में बारिश से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि रियासी जिले के माहोर इलाके में मलाई नाला के पास बारिश के कारण हुए भूस्खलन में ट्रक के नीचे आने से जमलान गांव निवासी शाहबाज अहमद की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।