रेलिंग टूटी पुलिया दे रही दुर्घटना को दावत,
नोनार, धीना, कमालपुर और जमानिया जैसे चार प्रमुख बाजारों को जोड़ती है।, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों चारपहिया वाहन, मोटरसाइकिलें तथा राहगीर गुजरते हैं। पुलिया की रेलिंग टूटने से राहगीर अक्सर माइनर में गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
धीना , चंदौली

5:25 PM, July 16, 2025
क्षेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोश
धीना l चिल्लहारी नूरी माइनर पर बनी पुलिया की रेलिंग टूटने से लोग लोग चोटिल हो रहे हैं। विभाग बेखबर है जिससे आस पास गावों के ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है। बतादे कि भैसउर रेलवे क्रॉसिंग के पास माइनर पर बनी पुलिया की रेलिंग टूटने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यह पुलिया नोनार से जमानिया जाने वाली लगभग 20 किमी लंबी सड़क है,। यह सड़क करीब 14 गांवों के सम्पर्क मार्ग से जुड़ी हुई है।और चार मुख्य बाजारो से
Advertisement
नोनार, धीना, कमालपुर और जमानिया जैसे चार प्रमुख बाजारों को जोड़ती है।, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों चारपहिया वाहन, मोटरसाइकिलें तथा राहगीर गुजरते हैं। पुलिया की रेलिंग टूटने से राहगीर अक्सर माइनर में गिरकर चोटिल हो जाते हैं,। जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीण ठाकुर राय, छोट क उपाध्याय, राजाराम राय, टुनटुन राय, संदीप यादव एवं प्रभा शंकर उपाध्याय ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। क्या कहते है। अधिकारी अधिशाषी अभियंता पी डब्लू डी राजेश कुमार ने कहा कि पुलिया कि रेलिंग टूटने कि जानकारी नहीं है.। अगर रेलिंग टूटी है। तो शीघ्र ही मरम्मत करा दिया जाएगा।