दो मुख्य मार्गो को जोड़ने वाली रहपुरी सड़क बदहाल ग्रामीण छात्र परेशान
रहपुरी गाव को जाने वाली सड़क बदहाल सड़क दो मुख्य मार्गो को जुड़े हुए हैं।कमालपुर अंमडा मुख्य मार्ग से रहपुरी गांव से होते हुए कमालपुर जमानिया मार्ग मुख्य मार्ग एवती गांव में सात किमी लम्बी सड़क जुड़ती है।
धीना चंदौली

खस्ताहाल मार्ग
4:58 PM, July 10, 2025
नवीन राय
Advertisement
धीना। बरहनी विकास खण्ड के रहपुरी गाव को जाने वाली सड़क बदहाल यह सड़क दो मुख्य मार्गो को जुड़े हुए हैं।कमालपुर अंमडा मुख्य मार्ग से रहपुरी गांव से होते हुए कमालपुर जमानिया मार्ग मुख्य मार्ग एवती गांव में सात किमी लम्बी सड़क जुड़ती हैं.। यह रास्ते चन्दौली जनपद के पूर्वी उत्तरी छोर को जुडी हुई हैंlजहाँ से धीना रेलवे स्टेशन महज दस किमी पड़ता हैं। सिसौड़ा गांव निवासी भाजपा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि रहे रामजी तिवारी ने कहा रहपुरी सड़क से शार्ट कट धीना रेलवे स्टेशन दस किमी पड़ता हैं इस सड़क से एवती, बघरी, आलम खातोंपुर ,अवही बीरा सराय,महुजी,मुरलीपुर के ग्रामीणों को कम दुरी तक कर धीना अमड़ा सैयदराजा सहित दक्षिण दिशा जाने का रास्ता हैं। इस सड़क के खराब होने से अठारह से 22 किमी दुरी तय करना पड़ता हैं.।यह सड़क 2015 में पी डब्लू दीं द्वारा बनायीं गयी थी. बनने के बाद कभी भी मरम्मत न होने से सड़क बदहाल हो गयी हैं.। सड़क पर चलना मुश्किल हो गया हैं.। इस सदर्भ में अवर अभियंता पी डब्लू डी ने कहा की सड़क बनाने का स्टीमेट जा चूका हैं.। पसा होते ही सड़क बन जाएगी।