यूट्यूबर के खिलाफ प्रधान संघ ने थाने में दी तहरीर, मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की उठाई मांग
एक यूट्यूबर ने संग्रामपुर गांव में जाकर वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें ग्राम प्रधान पर निजी हमले करते हुए आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। वीडियो में प्रधान को "दारूबाज" जैसी अपशब्दों से संबोधित किया गया, साथ ही सभी ग्राम प्रधानों के प्रति सामूहिक रूप से अपमानजनक टिप्पणी की गई
धानापुर, चंदौली

10:38 PM, August 5, 2025
धानापुर, चंदौली। विकासखंड क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के ग्राम प्रधान भरत लाल यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल को लेकर प्रधान संघ ने तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को प्रधानों ने स्थानीय थाने में पहुंचकर संबंधित यूट्यूबर के विरुद्ध तहरीर दी और कठोर कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक यूट्यूबर ने संग्रामपुर गांव में जाकर वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें ग्राम प्रधान पर निजी हमले करते हुए आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। वीडियो में प्रधान को "दारूबाज" जैसी अपशब्दों से संबोधित किया गया, साथ ही सभी ग्राम प्रधानों के प्रति सामूहिक रूप से अपमानजनक टिप्पणी की गई। इस वीडियो को अपने चैनल के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे प्रधानों की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंची।
प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा, "इस प्रकार का कृत्य न केवल व्यक्तिगत मानहानि है, बल्कि पूरे प्रधान समाज के खिलाफ सुनियोजित साजिश जैसा प्रतीत होता है। हम सभी ग्राम प्रधानों की ओर से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।"
Advertisement
प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश सिंह, मिथिलेश सिंह, तथा ग्राम प्रधान रामजी कुशवाहा, आशुतोष सिंह, धर्मेंद्र कुमार, हरिकेश, मुन्ना यादव, अनिल, और पप्पू यादव सहित दर्जनों प्रधान उपस्थित रहे।